श्रीनगर में सेब के 10 बगीचे विकसित किए जाएंगेः धन सिंह रावत

0
787
श्रीनगर,  प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने  राजकीय औद्यानिकी प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र की नर्सरी की सुरक्षा दीवार का शिलान्यास किया। प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये मंजूर किए हैं। यह दीवार 2013 की प्राकृतिक आपदा में ध्वस्त हो गई थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में सेब के 10 बगीचे विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सेब के दो बगीचे विकसित हो चुके हैं। पांच अखरोट के बाग भी विकसित किए जा रहे हैं। हर ब्लॉक में कृषि, उद्यान व वानिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वालों को उद्यान पंडित पुरुस्कार दिया जाएगा।