बॉयोग्राफी ‘नोट्स ऑफ ए ड्रीम’ मेरे लिए एक यात्रा जैसा हैः ए आर रहमान

0
857

नई दिल्ली, बॉलीवुड संगीतकार एआर रहमान अपनी बायोग्राफी ‘नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथोराइज्ड बायोग्राफी ऑफ ए.आर. रहमान’ के बारे में कहा कि यह किताब उनके लिए एक यात्रा रही है। उन्होंने कहा कि यह किताब उन्हें जीवन के उन कोनों तक लेकर गई है, जो उनके लिए लंबे समय से खास रहे हैं। यह बात रहमान ने अपने बॉयोग्राफी लॉच होने के मोके पर कही है।

रहमान ने कहा कि नोट्स ऑफ ए ड्रीम’ मेरे लिए एक यात्रा रही है, जिसने मेरे जीवन के उन पलों को ताजा किया है, जो मेरे लिए बहुत खास रहे हैं। कृष्णा त्रिलोक के साथ व्यावहारिक बातचीत ने मेरे रचनात्मक और व्यक्तिगत जीवन के कुछ हिस्सों को उजागर किया है, जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते है।

संगीतकार एआर रहमान की प्रतिभा सामने आने से पहले उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था, जब वह खुद को असफल मानते थे और लगभग हर दिन खुदकुशी के बारे में सोचा करते थे।

उल्लेखनीय है कि ऑस्कर विजेता संगीतकार की बायोग्राफी लेखक कृष्णा त्रिलोक ने लिखी है।