सेना प्रमुख ने किया लेह में अग्रिम चौकियों का दौरा

0
487
सेना प्रमुख

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने बुधवार को लेह-लद्दाख में स्थिति की जायजा लेने के लिए अग्रिम चौकियों का दौरा किया। उनकी यह यात्रा भारत-चीन के बीच जारी सैन्य गतिरोध के दृष्टिगत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सेना प्रमुख ने एक दिवसीय दौरे पर लेह में 14 कॉर्प्स या फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के साथ मुलाकात की। उन्होंने रेचिनला पास का भी निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि चीन के साथ गतिरोध के चलते पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई के लिए 50 हजार सैनिकों को शून्य से नीचे जमा देने वाली ठंड में इस पहाड़ी क्षेत्र में तैनात किया गया है।

इस मौसम में जमीनी हालात जानने के लिए सेना प्रमुख सुबह 8:30 बजे लेह पहुंचे। यहां उनका फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने स्वागत किया।

सेना के प्रवक्ता के आधिकारिक ट्वीट अकाउंट के अनुसार जनरल एमएम नरवणे ने रेचिनला में अग्रिम चौकियों पर सैनिकों के निवास स्थान की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने एलएसी के साथ सैनिकों को सहज बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

सेना प्रमुख ने यात्रा के दौरान सैनिकों के लिए अग्रिम चौकी पर बने आवासों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिठाई और केक वितरित किया। जनरल एमएम नरवणे ने बेस तारा का दौरा किया और स्थानीय कमांडरों और सैनिकों के साथ बातचीत की। उन्होंने उनके उच्च मनोबल और तत्परता की स्थिति की सराहना की।