चीन सीमा से शिफ्ट नहीं होंगी चौकियां

0
1114
चीन
FILE

पिथौरागढ़, माइनस दस डिग्री में भी सीमा के जवान चीन बार्डर पर तैनात रहेंगे, इस बार सीमा की कोई भी चोकी शिफ्ट नहीं की जाएगी, बार्डर पर हालातों की गम्भीरता को देखते सेना ने ये निर्णय लिया है। सातवीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि, “इस वर्ष वाहिनी के अंतर्गत आने वाली गुंजी, छियालेक, कालापानी, नाभीढांग में स्थित चौकियों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा।”

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल इस बार चीन सीमा पर स्थित अपनी अग्रिम चौकियों को बर्फबारी और कड़ाके की ठंड में भी शिफ्ट नहीं करेगा। पिथौरागढ़ जिले की सीमा चीन सीमा से सटी होने के कारण संवेदनशील मानी जाती है जिसके चलते सीमा पर बारह हजार फिट से अधिक की ऊंचाई पर आइटीबीपी की अग्रिम चौकियां हैं, जिनमें तैनात जवान 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं।

पिछले वर्षो तक 15 दिसंबर के बाद इन चौकियों को निचले इलाकों में शिफ्ट कर दिया जाता था, लेकिन इस बार सीमा से चौकियां शिफ्ट नहीं होंगी। चौकियां पूरे शीतकाल में कार्यरत रहेंगी। कमांडेट ने बताया कि चौकी पर तैनात जवानों को बर्फीली हवाओं और शून्य से नीचे के तापमान में कार्य करने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।