ऋषिकेश, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के अर्पित बर्थवाल ने उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल 98.60 प्रतिशत नंबर से में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसका श्रेय अर्पित ने अपने गुरुजनों, परिवार जनों को दिया है। भविष्य में अर्पित टीचर बनना चाहते हैं उनका कहना है कि, “मेहनत के साथ साथ किस्मत का साथ होना भी जरूरी होता है।” अर्पित रोज दो घंटे पढ़ाई को देते थे।
अर्पित के पिता पीडब्ल्यूडी में क्लर्क हैं वह उनकी माता सामान्य ग्रहणी है। अर्पित के पिता ने बताया कि, “अर्पित का यह परीक्षा परिणाम स्वयं की मेहनत का परिणाम है। उसने कहीं भी ट्यूशन नहीं लिया व गुरुजनों का भी आशीर्वाद उस पर बना रहा।”
अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए अर्पित ने हमें बताया कि “पढ़ाई के लिए मेरी कोई अलग स्ट्रेटेजी नहीं थी बस शुरु से रेगुलर पढ़ाई की। इसके लिए मैंने अपने गुरुजनों, परिवारवालों, दोस्तों और भाइयों का सहयोग मिला।मैं हर रोज दो घंटे पढ़ाई को देता था और साथ ही विज्ञान और गणित पर शुरु से ही ज्यादा फोकस करता था।” अर्पित ने कहा कि, “सफलता के लिए किस्मत और मेहनत दोनों जरुरी हैं और आगे चलकर मैं खुद एक शिक्षक बनना चाहता हूं।”
आज बोर्ड का रिजल्ट सभापति आरके कुंवर की देखरेख में सुबह 10:30 बजे http://uaresults.nic.in/ पर अपलोड किए गए। इसके अलावा 11वीं के नतीजे भी आज ही जारी किए जाएंगे।