हरिद्वार के महाकुंभ में अखाड़ों को सभी सुविधाएं दी जाएंगीः कौशिक

0
890
कौशिक

हरिद्वार,  हरिद्वार में 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर बैरागी अणियों के संतों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित आवास पर सोमवार को उनसे मुलाकात कर कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर श्री पंच निर्वाणी अणी अखाड़े के महंत धर्मदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेला विश्व में भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की अद्भुत पहचान है। महाकुंभ पर्व पर सभी अखाड़ों को सरकार से सुविधाएं मिलनी चाहिए। स्थायी निर्माण पर अधिक से अधिक जोर दिया जाना चाहिए। कुंभ मेले के दौरान लगने वाले संतों के शिविरों के आसपास सरकार को सड़क, बिजली और पेयजल के विशेष प्रबंधन करने चाहिए। सरकार को अतिरिक्त मेला भूमि को भी चिन्हित कर आश्रम अखाड़ों के संतों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को भी लागू कराना होगा। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कतें कुंभ मेले के दौरान ना हो।

श्री पंच निर्मोही अखाड़े के परमाध्यक्ष महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेले की तर्ज पर ही हरिद्वार का कुंभ मेला संपन्न कराने में सरकार को वृहद स्तर से तैयारियां कर लेनी चाहिए। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने संतों के प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार कुंभ मेले के आयोजन को लेकर रणनीति के तहत कार्य कर रही है।

स्थायी निर्माण को लेकर सरकार गंभीरतापूर्वक कार्य योजनाएं बना रही है। संतों के सानिध्य में हरिद्वार कुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। संतों के प्रतिनिधिमण्डल में महंत रामशरण दास, महंत राजकुमार दास, महंत गणेश दास, महंत योगीराज प्रेम संजय दास, महंत लंकेश दास, महंत रामदास, महंत सिंटू दास सहित कई संत मौजूद थे।