आरूषि निषंक ने आईडब्ल्यूईएस 2019 के इण्डिया चैप्टर का आयोजन किया

0
738
नई दिल्ली, इंटरनेशनलवुमेन एम्पावरमेन्टसमिट एण्ड अवाॅर्ड्स की चेयरपर्सन आरूषि निषंक ने अशोका होटल, नई दिल्ली में आईडब्ल्यूईएस 2019 के इण्डिया चैप्टर का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, पेय जल मंत्रालय, युनिसेफ तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख प्रोग्राम ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे-श्री धमेन्द्र प्रधान, मेनका संजय गांधी। प्रोग्राम में सिनेमा, साहित्य, स्वास्थ्य, उद्योग जगत से जानी मानी महिला हस्तियों ने हिस्सा लिया। इनमें किरण खेर, रवीना टंडन, डायना उप्पल, पी टी उषा, दीपा मलिक, माता श्री मंगलाजी, बछेन्द्रीपाल, सुषमा सेठ, ईरा सिंघल, लक्ष्मी अग्रवाल आदि शामिल थे।
महिलाओं को ऐसा मंच उपलब्ध कराना इस कार्यक्रम का उद्देष्य था, जहां महिलाओं से  जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की जा सके और उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने का मौका मिले इंटरनेषनल वुमेन एम्पावरमेन्ट समिट एण्ड अवाॅर्ड्स के इण्डिया चैप्टर में मिहलाओं से जुडे मुद्दे कार्यक्रम का आकर्षण रहे।
आरूषि निषंक, चेयरपर्सन, ने कहा, ‘‘महिलाषसक्तीकरण मेरे दिल के बेहद करीब है इसलिए नहीं कि मैं महिला हूं, बल्कि इसलिए कि एक महिला होने के नाते समाज के प्रति मेरी कुछ ज़िम्मेदारी है। महिलाएं परिवार, कारोबार और किसी भी संगठन में मजबूत नींव की भूमिका निभाती हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि वे अपनी क्षमता को समझें। आज के दौर में जब लड़कियों की संख्या बढ़ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा, उनकी षिक्षा, आत्मनिर्भरता पर ध्यान देने की ज़रूरत है।’’
आईडब्ल्यूईएस के पहले चैप्टर का आयोजन पिछलेे साल यूएई, दुबई में किया गया था। इसमें 9 देषों से कामयाब महिलाओं ने हिस्सा लिया तथा महिलाओं के लिए एक नीति का गठन किया गया,जिसे बाद में महिला नीतियों के निर्माण में संदर्भ में यूएई एवं भारत सरकार को सौंपा गया।