पत्नी की हत्या मामले में सीआईएसएफ का एएसआई गिरफ्तार

0
557

सीआईएसएफ दिल्ली में तैनात एएसआई को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई पर पत्नी को गंगा में धक्का देने के मामले में मुकदमा दर्ज था। यह मुकदमा उसकी पत्नी के परिजनों ने उसके खिलाफ गंगा में धक्का देने, दहेज उत्पीड़न और हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में दर्ज कराया था।

ग्राम इगर जिंद, हरियाणा निवासी एएसआई सचिन कुमार ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि गुरुवार को हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के दौरान पत्नी नीशू (23 वर्ष) गंगा में डूब गई। एएसआई बार-बार घटनास्थल के साथ-साथ बयान भी बदल रहा था। सख्ती से पूछताछ में एएसआई ने खुद प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को गंगा में धक्का देने की बात कही थी। इस पर पुलिस ने विवाहिता की तलाश में सर्च अभियान चलाया था, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।

इस बीच शुक्रवार को नीशू के परिजन हरिद्वार पहुंचे और पुलिस से मुलाकात की। नीशू के पिता भीष्म शर्मा, अमन नगर, भिवानी, हरियाणा ने पुलिस को बताया कि नीशू को दहेज के लिए सचिन और ससुरालियों द्वारा परेशान किया जा रहा था। षड्यंत्र के तहत उसे हरिद्वार लाकर गंगा में धक्का दिया गया। पुलिस ने पति सचिन, ससुर कश्मीर सिंह, सास सुमित्रा, ननद पूजा और प्रेमिका रितु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने बताया आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवाहिता की गंगा में तलाश की जा रही है।