विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से दून में, अधिसूचना जारी

0
351
चारधाम

उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से देहरादून में होगा। इसके लिए राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर दी गई है। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

शुक्रवार को विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि राज्य की पंचम विधानसभा के इस वर्ष का द्वितीय सत्र 14 जून (मंगलवार) को पूर्वाहन 11 बजे से विधानसभा भवन देहरादून में आहूत किया जाएगा।यह सत्र 14 जून से 20 जून तक चलने की संभावना है।

इससे पहले सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र के लिए 7 से 14 जून की अवधि निर्धारित की गई थी। बाद में चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या, राज्यसभा चुनाव और मौसम को देखते हुए सत्र को 14 जून से देहरादून में ही आयोजित करने का निर्णय सरकार ने लिया है।