देवप्रयाग और ऋषिकेश के संगम पर भी अखाड़े करेंगे शाही जुलूस के साथ स्नान 

0
1015
ऋषिकेश, आगामी वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के चलते देवप्रयाग एवं ऋषिकेश के संगम पर भी अखाड़े शाही जुलूस के साथ संगम पर स्नान करेंगे। यह जानकारी षड दर्शन साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरि ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2021 को देवप्रयाग के संगम तथा 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी के पर्व पर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर शाही जुलूस के साथ अखाड़ों द्वारा शाही स्नान किया जाएगा।
इसकी सूचना अपर मेला अधिकारी कुंभ हरिद्वार डा. ललित नारायण मिश्र ने नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत देवप्रयाग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश देवप्रयाग, अधिशासी अभियंता पेयजल नगर निगम ऋषिकेश देवप्रयाग तथा अधिशासी अभियंता यूपीसीएल ऋषिकेश देवप्रयाग को दिनांक 7 फरवरी 2020 को प्रेषित एक पत्र के माध्यम से दी गई है।
पत्र में कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति ऋषिकेश द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड से मांग की गई थी ।कि षड दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति एवं अखाड़ा श्री शंभू पंच दशनाम ,आह्वान नागा सन्यासी एवं महानिर्वाणी अखाड़ा तथा जूना अखाड़े के संतों ने स्नान पर्व ऋषिकेश व देवप्रयाग में मनाए जाने का निर्णय लिया है जिसके चलते वर्ष 2021 में 14 जनवरी को देवप्रयाग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मिलकर स्नान करेंगे।
गत 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी के अवसर पर मां गंगा -यमुना -सरस्वती के पवित्र संगम घाट पर शाही जुलूस के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए घाट पर स्नान किया जाएगा। क्योंकि इससे पूर्व भी अखाड़ों द्वारा 2010 वर्ड 2016 में भी इन घाटों पर स्नान कर चुके हैं। जिसके चलते देवप्रयाग संगम के घाट को भव्य सुंदर सजाए जाने के साथ नगर में बिजली, पानी ,सड़क एवं साफ- सफाई की व्यवस्था की जाए। इससे सभी साधु-संतों सहित उक्त अखाड़ों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है।
अपर मेला अधिकारी की सूचना के बाद षड दर्शन साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गिरी ने बताया कि उक्त सूचना उन्हें प्राप्त हो गई है ।जिसकी तैयारी को लेकर सभी अखाड़ों की एक बैठक ऋषिकेश में बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है जो कि संभवत शिवरात्रि के बाद आयोजित की जाएगी।