पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी एम्स में भर्ती

0
790

नई दिल्ली। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
वाजपेयी को चिकित्सकों की सलाह पर नियमित जांच के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि 94 वर्षीय वाजपेयी काफी समय से बीमार चल रहे हैं। बिमारी के कारण वह अब किसी से नहीं मिलते।