21 दिवसीय प्राचीन अटरिया मेला 13 से, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0
1479

रुद्रपुर। चैत्र की नवमी तिथि को रुद्रपुर में 21 दिनों तक चलने वाला प्राचीन व पौराणिक अटरिया देवी मेला का शुभारंभ 13 अप्रैल को किया जाएगा। मेले में इस वर्ष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं एवं समिति द्वारा मंदिर सेवकों को भी लगाया गया है।
शुक्रवार को मेला प्रबंधक पंकज गौड ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में कुछ और खासप्रबंध किए गए हैं। शनिवार को 11 बजे अटरिया देवी मंदिर महंत निवास रम्पुरा से माता का डोला पूजा-अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप में रम्पुरा से इंदिरा चौराहा, इंदिरा चौराहा से दीन दयाल चौराहा होता हुआ अटरिया मंदिर प्रांगड़ जगतपुरा में पहुंचेगा जहां पर पूजा-अर्चना के उपरांत माता की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा और हवन यज्ञ भी होगा। इसके उपरांत 12 बजे एसडीएम और एसपी द्वारा संयुक्त रूप से मेले का फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मेला 13 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक विधिवत रूप से चलेगा। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए एवं खानपान के लिए दुकानों की व्यवस्था की गई है। पार्किंग की भी उचित व्यवस्था है | पीने के जल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था समिति द्वारा की जा चुकी है। मंदिर को सुसज्जित किया जा चुका है।