27 की हुईं स्टारकिड आथिया शेट्ठी

0
515
बॉलवुड स्टारकिड अथिया शेट्टी आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। अथिया का जन्म 5 नवम्बर 1992 को मुंबई में हुआ। वह मशहूर अभिनेता-निर्माता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। अथिया की मां माना शेट्टी की गिनती भारत के सबसे पॉवरफुल बिजनेस वूमेन में होती है। एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण अथिया को बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करने का शौक था। न्यू यॉर्क फिल्म एकेडेमी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अथिया ने 2015 में निखिल आडवाणी की फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में आथिया के अपोजिट सूरज पंचोली थे। यह फिल्म सफल तो रहीं, लेकिन जितनी उम्मीद थी उतनी नहीं चल पाई। हालांकि इस फिल्म में अथिया के अभिनय को काफी सराहा गया।
अथिया अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेन्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। अथिया अपनी पहली फिल्म के रिलीज के पहले ही फ़िल्मफेयर के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं, जो काफी चर्चा में था। ‘हीरो’ के बाद आथिया फिल्म ‘मुबारकां’ में नजर आईं, वहीं फिल्म ‘नवाबजादे’ में कैमियो रोल में नजर आईं। अभिनय के अलावा आथिया ‘फेमिना, वेरव, वोग, और हैलो सहित कई मैग्जीनों के कवर पेज पर भी नजर आईं। अथिया बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में है, जिन्होंने बॉलीवुड में कम समय में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अथिया फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन फ्लोइंग लाखों में है। आथिया जल्द ही नवाज्जुद्दीन सिद्द्की के साथ फिल्म ‘मोतीचूर-चकनाचूर’ में नजर आयेंगी। यह फिल्म 15 नवम्बर को रिलीज होगी।