एटीएम से ठगे जा रहे दून के लोग

0
714
ATM fraud

राजधानी में एटीएम के जरिए धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को पटेलनगर थाने पर दो और क्लेमेंट टाउन थाने पर एक मामला सामने आया। जिसमें लाखों की धोखाधड़ी हुई है। पटेलनगर थाने पर आर्मी मैन से एक लाख से ज्यादा और एक महिला से 89 हजार 500 की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जबकि मणिपुर से दून पढ़ने आए एक छात्र से किसी ने क्लेमेंट टाउन थाने इलाके से एटीएम बदलकर 30 हजार निकाल लिए।

पहला मामला
सैन्य कर्मी के खाते से एक लाख 2500 की धोखाधड़ी राजस्थान के रहने वाले सुरेश कुमार यादव देहरादून क्लेमेंटाउन में 14-रेपिड आर्डिनेंस यूनिट आरआईयू में कार्यरत हैं। सुरेश ने बताया कि जून के महिने में उसके एकाउंट से 01 को 80 हजार, 02 को 12, 500, दोबार 02 को 8500 और 06 जून को 1500 रुपये अलग-अलग जगहों से निकाले गए। सुरेश ने बतााया कि उसे धोखाधड़ी का पता 12 जून को चला। जिसके बाद उसने बैंकों में शिकायत की। लेकिन बैंककर्मियों ने उनको संबधित थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंककर्मियों और संबधित थानों ने उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया। जिस वजह से उन्हें खासा परेशानी उठानी पड़ी है। सुरेश ने बताया कि उसने अपने अकाउंट से आखिरी बार 25 मई को पैसा निकाला था।
दूसरा मामला
पटेलनगर थाने पर टर्नर रोड निवासी पुष्पा बिष्ट ने भी एटीएम के जरिए धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके एसबीआई एटीएम से अलग-अलग किश्तों में 89, 500 रुपये निकाले गए। जिसकी सूचना उन्हें शनिवार को पता चला। शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्या है। पुलिस प्रथमदृष्टया इस मामले को भी एटीएम क्लोनिंग से जोड़कर देख रही है।
तीसरा मामला
मणिपुर से उत्तरांचल विवि में पढ़ाई करने आए छात्र के साथ भी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोबिन सिंह अपने परिजनों के साथ दाखिले के लिए देहरादून आए थे। रॉबिन सुभाषनगर में अपने मणिपुर के दोस्तों के साथ रहता है। रॉबिन मोहब्बेवाला में एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने गया था। जहां पर कुछ लोगों ने उससे एटीएम बदलकर उसके खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एटीएम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक गाड़ी का नंबर और कुछ लोगों को चिह्नित किया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।