औली, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी

0
458
बर्फबारी
बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और औली में भारी बर्फबारी हुई है।बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों का औली पंहुचना शुरू हो गया है। रोप-वे से करीब ढाई सौ पर्यटक औली पंहुचे। शुक्रवार रात ऊंची चोटियों पर भारी बर्फ गिरी है।
उच्च हिमलायी क्षेत्रों के साथ बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, लोकपाल, फूलों की घाटी, औली-गौरसां, बुग्याल और नीती माणा घाटियों में शनिवार को जोरदार बर्फबारी हुई है। इससे निचले इलाके ठंड की चपेट में आ गए हैं। 16 नवम्बर के बाद यह तीसरी बर्फबारी है।  निचले इलाकों मे तेज बरसात से पारा लुढ़क गया है। मौसम विभाग के बर्फ गिरने के पूर्वानुमान की सूचना पर कुछ पर्यटक तो शुक्रवार को औली पहुंच गए थे।
बदरीनाथ धाम मे ढाई से तीन फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। औली मे रोप-वे के दस नबंर टावर पर करीब 6 इंच और जीएमवीएन कैंपस में  6 इंच तक बर्फ गिरी है।
नीती-माणा घाटियों के साथ ही उर्गम घाटी, चिनाप घाटी थैंग, सलूड-डुंग्रा, सूदरवर्ती सड़क विहीन क्षेत्रों डुमक, कलगोठ, पल्ला, जखोला किमाणा, सुूकी-भलगांव में भी जोरदार बर्फबारी होने की सूचना है।