ठंड और बर्फ के बीच औली पर्यटकों से हुई गुलजार

0
500
औली

चमोली जिले के जोशीमठ में स्थित प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थली औली इन दिनों क्रिसमस और नये साल के स्वागत के लिए पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगी है। यहां पर्यटकों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों में भी क्रिसमस और नये साल के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

अनुमान के मुताबिक जहां अभी तक नये साल के स्वागत के लिए औली और जोशीमठ में आठ हजार पर्यटक पहुंच चुके हैं वहीं प्रशासन की ओर से औली और जोशीमठ में 20 हजार के आवास की व्यवस्था का दावा किया गया है।

विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल और पास के गोरसों बुग्याल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। क्रिसमस और नये साल के जश्न को लेकर पर्यटक बड़ी संख्या में औली और जोशीमठ पहुंच रहे हैं। इससे औली और जोशीमठ के पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक है। नए साल और थर्टी फस्र्ट के जश्न को लेकर औली में गढ़वाल मंडल के और निजी होटल पहले से बुक हो गए हैं। औली के ऊपर गोरसों बुग्याल में बर्फ का आनंद लेने लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। गोरसों में स्कीइंग का लुफ्त उठाने और बर्फ का दीदार करने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं वहीं औली में चीयर लिफ्ट, हॉर्स राइडिंग का लुफ्त पर्यटक ले रहे हैं। औली के पर्यटन पर निर्भर दुकानदार, घोड़े-खच्चर वाले और टैंट लगाने वाले व्यवसायी इन दिनों अच्छी कमाई कर रहे हैं तो कई युवा गाइडिंग का काम कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

औली में स्थानीय पर्यटन व्यवसायी शेखर भंडारी, लव कुंवर, मनीष और महेंद्र का कहना है कि इस माह बड़ी तादाद में पर्यटक औली पहुंचे हैं, जिससे उन्हें अच्छा रोजगार प्राप्त हो रहा है।

औली और जोशीमठ में करीब आठ हजार पर्यटक क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए पहुंच गये हैं। ऐसे में इस वर्ष 20 हजार तक पर्यटकों के नये वर्ष के जश्न के लिए पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ ही औली-जोशीमठ सड़क पर सुचारु आवाजाही के लिए लोनिवि के अधिकारियों को भी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं”।-कुमकुम जोशी, उपजिलाधिकारी, जोशीमठ।