औली गेम्स में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल न करने पर रोष

0
573
Image Courtesy: www.cloud9miles.com

गोपेश्वर। औली में 26 फरवरी से शुरु होने वाली राष्ट्रीय स्कींइग प्रतियोगिताएं आयोजन से पहले ही विवादों में घिर गई है। यहां भारतीय ओलंपिक संघ और पर्यटन विभाग उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित होने वाली नेशनल अल्पाइन चैपियनशिप को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से बनाई गई आयोजन समिति को लेकर विवाद खडा हो गया है।
शासन और प्रशासन की ओर से आयोजन समिति में नगर पालिका अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख सहित किसी जन प्रतिनिधि को स्थान नहीं दिया गया है। जिससे स्थानीय जन प्रतिनिधियों में खासी नाराजगी है। जिसे लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने कहा कि प्रशासन की ओर से आयोजन समिति में खेलों से अनभिज्ञ लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की ओर से स्थानीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की अनदेखी करना गलत है। इसका वे पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आयोजन समिति में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को स्थान नहीं दिया जाता तो वे आयोजन में सहयोग नहीं करेंगे।