मैजिक से उछला कीचड़, चालक पहुचा अस्पताल

0
537

पन्तनगर थाना क्षेत्र के हल्द्वानी रोड में कुछ युवकों द्वारा एक मैजिक चालक को बुरी तरह धून दिया, जिसपर उसे गंभीर चोट आई है आनन फानन में राहगीरो की मदद से चालक को जिला अस्पताल लाया गया जहा पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गयी और एक अरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

वीओ- जानकारी के अनुसार मैजिक चालक मेघराज रुद्रपुर से सवारी ले कर हल्द्वानी जा रहा था कि दिनेशपुर मोड़ पर NH 87 का कार्य चल रहा है जिसमे सड़क पर पानी पड़ा था और मेघराज के मैजिक से कीचड़ उछलकर पास चल रहे बाइक सवार में जा गिरा जिसको लेकर बाइक चालक ने मैजिक को रोका और चालक के थपड जड़ दिया माहौल गर्म होता देख राहगीरो ने दोनों को शांत कराया और दोनों को भेज दिया गया जब मैजिक चालक सवारी लेकर हल्द्वानी से रुद्रपुर वापस आ रहा था तभी रेलवे फाटक के पास कुछ युवकों द्वारा उसके मैजिक को रोक दिया जिसके बाद उक्त युवकों द्वारा लाठी डंडे और धारदार हत्यार से उस पर हमला बोल दिया जिसमें मैजिक चालक लहूलुहान हो गया घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर पहुच पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया जब कि अन्य युवक फरार हो गए आनन फानन में लोगो की मदद से मैजिक चालक को रुद्रपुर जिला अस्पताल लाये जहा पर डाक्टरो द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

मेघराज घायल मैजिक चालक का कहना है कि कीचड़ उछलने के चलते उसपर धारदार हत्यार से हमला किया साथ ही उसका आरोप है कि हमलावरों के पर तमंचा भी था उसे दिखाकर भी उनके द्वारा उसे डराया गया।

वही पूरे मामले में एएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि मारपीट की सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुच गई थी और एक युवक को हिरासत में ले लिया है घायल मैजिक चालक का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।