एवेंजर्स एंडगेम की कमाई 300 करोड़ के पार

0
521
Avengers Endgame, Hollywood, bollywood,Box Office Collection
Avengers Endgame

मुंबई, रिलीज के दूसरे वीकंड में हालीवुड की फिल्म ऐवेंजर्स एंडगेम ने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करते हुए एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया, रविवार तक ये फिल्म 312 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। एवेंजर्स सीरिज की अंतिम फिल्म कही जाने वाली एंडगेम ने दूसरे सप्ताह में मजबूत शुरुआत करते हुए शुक्रवार को 12.50 करोड़, शनिवार को 18.30 करोड़ और रविवार को 21.75 करोड़ की कमाई की।

पहले सप्ताह में 260.40 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दूसरे वीकंड में 52.55 करोड़ की कमाई से साफ होता है कि अभी इस फिल्म से मुकाबला करने के लिए बाक्स आफिस पर कोई और हिंदी फिल्म नहीं है। दूसरे वीकंड की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि ये फिल्म दूसरे सप्ताह में 350 करोड़ के आसपास का कारोबार कर सकती है, जो किसी भी विदेशी फिल्म द्वारा भारतीय सिनेमाघरों में की जाने वाली कमाई का एक नया रिकार्ड होगा।

फिल्मी कारोबार के जानकारों ने इस फिल्म के चार सौ करोड़ की कमाई करने की संभावनाओं को मानने से मना कर दिया है, क्योंकि अगले सप्ताह करण जौहर की कंपनी की नई फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर की सिक्वल रिलीज होने जा रही है, जिसमें टाइगर श्राफ के साथ नए चेहरों के रुप में तारा सूतारिया और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को ब्रेक दिया गया है। ये फिल्म युवा दर्शकों को अपील कर सकती है और एवेंजर्स की सफलता के सफर को रोक सकती है।