एवेंजर्स एंडगेम की धमाकेदार शुरुआत

0
738
Avengers Endgame, Hollywood, bollywood,Box Office Collection
Avengers Endgame

मुंबई। इस शुक्रवार को परदे पर बालीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई और करण जौहर की कंपनी की फिल्म कलंक के फ्लाप होने के बाद बाक्स आफिस का मैदान खाली था, जिस पर कब्जा करने के लिए हालीवुड की फिल्म एवेंजर्स सीरिज की अंतिम फिल्म के तौर पर रिलीज हुई फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए महानगरों के सिनेमाघरों को हाउसफुल कर दिया। सुबह सात बजे से इस फिल्म के शोज शुरु हुए और इसके लिए सिनेमाघरों के बाहर युवा दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई। भारत में इसे पहली ऐसी फिल्म माना जा रहा है, जिसके लिए दस लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग कराई गई है और टिकटों की कीमतें आठ सौ रु तक पंहुचने के बाद भी इनके लिए होड़ मची हुई है। दो दिन पहले चीनी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी इस फिल्म ने वहां सात सौ करोड़ की कमाई कर चुकी है। पूरी दुनिया में इस फिल्म को लेकर अनुमान है कि पहले वीकंड में इसकी कमाई का कुल आंकड़ा 2100 करोड़ का रहेगा। भारत में पहले दिन इस फिल्म की कमाई को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों का अनुमान है कि पहले दिन इसका कारोबार पचास करोड़ के आसपास रहेगा। इस फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी और साउथ की भाषाओं में भी डब किया गया है। इस फिल्म के लिए टिकटों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि कई सिनेमाघरों में इसके नान स्टाप शो चलाए जा रहे हैं।