रंग लाने लगी है नशे के खिलाफ युवाओं की मुहिम

0
766

ऋषिकेश,ऋषिकेश में बढ़ते नशे के व्यापार के खिलाफ अब उसी जगह सेवा जो कि शुरू हुई है जहां से पूरे ऋषिकेश में नशे की सप्लाई की जाती है नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का काम दिलीप कुमार द्वारा लगातार किया जा रहा था जिसके अब सुखद परिमाण भी सामने आने लगे हैं चंद्रेश्वर सुधार समिति के प्रयासों से जनता में जागरूकता बढ़ने लगी है।

चंद्रेश्वर सुधार समिति के बैनर तले नशे के खिलाफ एक जनसभा का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ऋषिकेश के कोतवाल रितेश शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी, और नशे के व्यापारियों को चेतावनी दी की वो अपना बोरिया-बिस्तर समेट ले, और जनता से ऋषिकेश की छवि बदलने के लिए एक माह का समय मांगा है कोतवाल की बात सुनकर के जनसभा में बैठी सभी जनता के सोई हुई उम्मीदें फिर से जाग गई ।

चंद्रेश्वर सुधार समिति के युवा कार्यकर्ता दिलीप कुमार का कहना है कि, “क्षेत्र के मलिन बस्तियों में बिक रहे अवैध नशा जैसे इसमें गांजा भांग अफीम नशे के इंजेक्शन शराब आदि के कारोबार को शहर से जड़ से खत्म कर देने के लिए ही समिति का गठन किया है । नशे की गिरफ्त में 14 वर्ष से 22 वर्ष के युवा छात्र अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं स्मैक की गिरफ्त में आकर युवा अपने माँ के कान के कुंडल,नथ,मोबाइल इन जगह पर नशे के सौदागरों को बेच कर नशा कर रहे है । अगर इस नशे को अपने समाज से दूर नहीं भगाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा समाज पूर्ण रुप से नशे के गिरफ्त में आ जाएगा।

वही चंद्रेश्वर सुधार समिति ने नगर वासियों से निवेदन किया है कि अपने मकान में ऐसे नशे के कारोबार करने वाले को किराए पर कमरा ना दे और नशे का व्यापार करने वालों की पूरी जानकारी पुलिस को दें और इस जन आंदोलन में जुड़कर अपनी पूरी भागीदारी निभाएं ।