आईएडीवीएल दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

0
1136

डोईवाला, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अंतर्गत हिमालयन अस्पताल के त्वचा रोग विभाग की ओर इंडियन एसोसिएशन आफ डरमोटोलाॅजी वेनिरियोलाॅजिस्टस एंड लेप्रोलाॅजिस्टस दिवस (आईएडीवीएल) मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल में मौजूद लोगों को बिना चिकित्सक की सलाह के दवाओं का सेवन न करने की सलाह दी गई।

त्वचा रोग ओपीडी में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने (आईएडीवीएल) दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की। पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने बताया कि बिना चिकित्सक की सलाह के दवाईयों का सेवन न करें। कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. वाइएस बिष्ट ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले उत्पादों की अनूकूलता को चिकित्सक के द्वारा प्रमाणित कर उसका प्रयोग करें। इस अवसर पर डाॅ. रश्मि जिंदल ने कहा कि कई बार रोगी अपना इलाज अधूरा छोड़ देते हैं, जिससे आगे चलकर मरीज को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, रोगी को कई फंगल इन्फैक्शन, त्वचा पे फफोले होना, खुजली जैसी रोगों का पूर्ण रूप से इलाज करवाना चाहिए, जिस से कि रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सके।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. वाइएस बिष्ट, डाॅ. समरजीत राॅय, डाॅ. रश्मि जिंदल, डाॅ. पायल चैहान, डाॅ. प्रतीक नारंग, डाॅ. राॅबिन चुग, डाॅ. शीनम सेठ्ठी व डाॅ. साधना रतूड़ी मौजूद थे।