धूम धाम से मनाया मतदाता जागरूकता दिवस

0
657

ऊधमसिंहनगर, देशभर में आज मतदाता जागरूकता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, वहीं ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी मतदाता दिवस मनाया। इस दौरान स्कूली बच्चो द्वारा रैली निकाल कर मतदान के प्रति जागरूक किया साथ ही स्टेडियम में नुक्कड़ नाटक व पहली बार वोटर बने युवाओ को फ़ोटो पहचान पत्र भी बाटे गए इस दौरान जिले के अधिकारी व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौजूद रहे।

25 जनवरी यानी कि मतदाता जागरूकता दिवस। आज जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से स्टेडियम रुद्रपुर में मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया जहा पर स्कूली बच्चो द्वारा मतदान से सम्बंधित कई तरह के प्रोग्राम से लोगो को जागरूक किया इससे पहले मुख्यालय के कई स्कूली बच्चो द्वारा रैली निकाल कर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक भी किया। जिसके बाद अपर जिला निर्वाचन अधिकारी व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा युवा मतदाताओं को फ़ोटो पहचान पत्र वितरित करते हुए आने वाले महापर्व में बढ़ चढ़ कर अपने मत के प्रयोग करने की अपील भी की। इस दौरान लोगो को ईवीएम मशीन व विपीडिपेड के बारे में जानकारी भी दी साथ ही स्कूली बच्चो द्वारा लोकतंत्र के महा पर्व में अपनी अपनी भागीदारी के लिए बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए नुक्कड़ नाटकों से लोगो को जागरूक भी किया।

वही अपर जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि लोगो को पता चले कि मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है मतदान ओर मतदाता बनना बहुत जरूरी है। ताकि हमारा लोकतंत्र और मजबूत हो सके और देश दिन प्रतिदिन प्रगति कर सके।