पदयात्रा में सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

0
818

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पदयात्रा निकालकर स्वच्छता के आहवान के साथ-साथ विकास कार्यो को जनता के सम्मुख रखा। भाजपाईयों ने पदयात्रा को आर्यन स्कूल मालसी से प्रारम्भ करते हुए सिनौला, जोहड़ी, अनारवाला होते हुए नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला में समापन किया गया।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं संग पदयात्रा में शामिल होकर केन्द्र एवं राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच रखा। उन्होनें कई स्थानों पर विकास कार्यो के सम्बन्ध में भी स्थानीय लोगों से वार्ता की। विधायक जोशी ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से पार्टी और जनता के बीच सीधा संवाद हो रहा है तथा समस्याओं को सुनकर समाधान किया जा रहा है।
मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने बताया कि मंगलवार 09 अक्टूबर को पदयात्रा डाकरा बाजार से प्रारम्भ करते हुए गढ़ी कैंट, टपकेश्वर रोड़, शहीद नीरज द्वार, नींबूवाला होते हुए थाना कैंट चौक में समापन होगा ।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री दीपक पुण्डीर, सुरेन्द्र राणा, अनुज कौशल, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा आदि उपस्थित थे ।