वन्यजीव प्राणी सप्ताह में लोगों को वनों व वन्य जीवों के होने का महत्व समझाया

0
942

कालागढ़/पौड़ी,  कालागढ़ में चल रहे वन्यजीव प्राणी सप्ताह का समापन हो गया है। अंतिम दिन कालागढ़ वन विभाग ने धूमधाम से कार्यक्रम किये गए।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कालागढ़ वन विभाग ने वन्यजीव प्राणी सप्ताह हर्षोल्लास से मनाया।वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र व रेंज कार्यालय में स्कूली बच्चों के लिए निबंध लेखन, कला प्रतियोगिता स्वछता अभियान जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए। वन्यजीव संग्रहालय में वन्य जीवों के अवशेषों को दिखाकर जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों, कर्मचारियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों ने भी वन्यजीवों की सुरक्षा की शपथ ग्रहण की।

वनक्षेत्राधिकारी राकेश कुमार भट्ट ने बताया कि वन व वन्यजीवों को बचाना हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए हम पूरी लगन से काम कर रहे हैं। साथ ही इन सात दिनों में लोगों को भी वनों व वन्यजीवों के होने का महत्व समझाया। साथ ही स्कूली बच्चों को प्रशिक्षित भी किया। इस अवसर पर रेंज कार्यालय व उप प्रभागीय कार्यालय के भी समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।