ऋषिकेश को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने निकाली जन जागरुकता रैली 

0
657
ऋषिकेश, ऋषिकेश नगर निगम ने शहर को प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त बनाए जाने के लिए नगर में त्रिवेणी घाट से जन जागरुकता रैली निकाली। इससे पूर्व नगर निगम की महापौर अनीता ममगांई ने सोमवार को आयोजित त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ ऋषिकेश पर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया और वहां मौजूद लोगों को शहर को पाॉलिथीन मुक्त बनाए जाने का संकल्प दिलवाया।
इस अवसर पर महापौर ममगाई ने उपस्थिति लोगों से कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती जहां पूरा देश मनाने जा रहा है। नगर निगम ऋषिकेश ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर पॉलीथिन मुक्त किए जाने का संकल्प लिया है। इसकी जागरूकता के लिए यह रैली आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि आज पॉलीथिन का उपयोग देश के लिए जहां अभिशाप बन गया है। इसके कारण पर्यावरण भी दूषित हो रहा है। शहरों में पॉलीथिन के कारण अनेकों बीमारियां भी उत्पन्न हो रही हैं। इससे मुक्ति का एक ही साधन है कि लोग अपने-अपने घरों से पॉलीथिन को मुक्त करें और अपने आसपास साफ-सफाई रखें ।
महापौर ने नगरवासियों से अपील की है कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी प्लास्टिक व पॉलीथिन  के उपयोग न करने की सलाह दें। उन्होंने बताया कि इस जागरुकता अभियान के अंतर्गत नगर के सभी दुकानदारों से अपील की गई है ,कि वह नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाए जाने के लिए पहल करते हुए स्वयं पॉलीथिन का बहिष्कार करें। जागरुकता रैली के दौरान दुकानदारों से स्वयं नगर निगम के कर्मचारियों को पॉलीथिन दिए जाने की अपील भी की गई।
रैली के दौरान महापौर और  निगम अधिकारियों के अलावा सम्मानित वरिष्ठ नागरिक, राजनीतिक, सामाजिक प्रतिनिधि एवं अजय बिष्ट, नगर निगम देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, नगर पार्षद गुरविंदर सिंह, सीमा शर्मा, नगर स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद सचिन रावत लता तिवारी के अलावा स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल थीं।