शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का कुल कलेक्शन हुआ 57.99 करोड़ रुपये

0
568

आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म 21 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों मे रिलिज हुई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा  जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता और मानवी गगरू, पंखुरी अवस्थी अहम भूमिका में है। यह फिल्म सेंसर बोर्ड के यूए सर्टिफिकेट द्वारा प्रमाणित है। फिल्म की कहानी समलैंगिकता पर आधारित है।  फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 57.99 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी। तरण ने दूसरे हफ्ते का आंकड़ा शेयर कर लिखा-‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने शुक्रवार को 2.08 करोड़, शनिवार को 3.25 करोड़, रविवार को 4.06 करोड़, सोमवार को 1.40 करोड़, मंगलवार को 1.35 करोड़ और बुधवार को 1.01 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं फिल्म ने पिछले हफ्ते 44.84 करोड़ रुपये की कमाई की है।

समलैंगिक रिश्तों पर आधारित फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना गे की भूमिका में हैं। वहीं फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट जीतेन्द्र त्रिपाठी अमन की भूमिका में हैं। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ  मंगल सावधान’ का सीक्वल है। यह फिल्म आनंद एल राय और भूषण कुमार द्वारा निर्मित है। फिल्म के निर्देशक हितेश केवल्या हैं।