बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के सातवें राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है। रविवार शाम राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ। केंद्र सरकार ने हाल ही में बेबी रानी मौर्य को उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति के आदेश जारी किए। राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल की राजभवन से विदाई हो चुकी है और अब नए राज्यपाल ने शपथ ग्रहण कर ली है।
शपथ ग्रहण के उपरान्त मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए राज्यपाल मौर्य ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि ‘यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि मुझे देवभूमि उत्तराखंड की सेवा करने का अवसर मिला है। संवैधानिक दायित्वों एवं मर्यादाओं का पालन करते हुए उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में योगदान करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। राज्य में एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार है। अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाते हुए सरकार को सकारात्मक सहयोग प्रदान करना मेरी प्राथमिकताओं में से एक है। विकास के नए आयाम बनाते हुए उत्तराखंड देश के शीर्षस्थ राज्यों में से एक बने यही मेरी प्राथमिकता है। महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान से जुड़ी योजनाओं को और मजबूती दी जाएगी। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटी एजुकेशन और रिसर्च को प्रोत्साहित किया जाएगा। उत्तराखण्ड अपनी स्कूली शिक्षा के लिए देश-विदेश में विख्यात है। यहां की उच्च शिक्षा भी उतनी ही प्रसिद्ध हो यह जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘न्यू इंडिया’ का संकल्प लिया है, इसके लिए हमें ‘न्यू उत्तराखंड’ बनाना होगा जो देश की तरक्की में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे।’ इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि मौर्य संस्कृत भाषा में शपथ लेंगी। कई जगहों से ये भी कहा गया था कि राज्यपाल के लिये संस्कृत में सपथ लेने का प्रावधान न होने के कारण आनन पानन में शासन ने इसके लिये जरूरी कदम उठाये हैं।लेकिन रविवार को मौर्य ने हिंदी भाषा में ही शपथ ली।
राज्यपाल का किया स्वागत
शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, गढ़वाल कमिश्नर शैलेश बगोली एवं डीआईजी अजय रौतेला ने नवनियुक्त राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का स्वागत किया। जीटीसी हैलीपैड पहुंचने पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूडी व एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत किया।