हरिद्वार। प्रदेश में किसान मौसम की मार को झेल रहा है। खराब मौसम के कारण किसानों के फसल की लागत भी वापस नहीं मिलती नजर आ रही है। मौसम की मार से खराब हुए गेहूं की फसल से किसान पहले से ही परेशान है और अब अब धर्मनगरी में लीची के फसलों पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। खराब मौसम और कीड़ों के कारण लीची किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
लीची किसान सुक्कन व हरिराम ने बताया कि इस बार आंधी-तूफान आने से लीची का बौर झड़ गया है, जिससे लीची के पैदावार में काफी कमी आई है। इस बार लीची की फसल की लागत भी नहीं आती दिख रही है। किसानों ने कहा कि आंधी-तूफान के साथ-साथ इस बार कीड़े भी लीची की फसल को बर्बाद कर रहे हैं।शुरुआती दौर में ही लीची के फल में कीड़े लगने से फसल खराब होनी शुरू हो गई है।