फिल्म ‘बधाई हो’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने को तैयार

0
824

नई दिल्ली, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ 100 करोड़ क्लब में जाने को तैयार है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 7.29 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन शुक्रवार को 11.67 करोड़। दोनों दिन की कमाई मिलाकर 18.96 करोड़ होती है। यह एक छोटी फिल्म के लिए बड़ी बात है। साथ ही उन्होंने एक नोट भी दिया कि यह फिल्म मध्य-प्रदेश में सिनेमा बंद होने के कारण अभी नहीं देखी गई है। 

आयुष्मान और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘बधाई हो’ का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है। फिल्म में आयुष्मान और सान्या मल्होत्रा के अलावा गजराज राव, नीना गुप्ता, सुरेखा सीकरी भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म की कहानी का विषय बहुत अलग है। इसमें दिखाया गया है कि बुढ़ापे में आयुष्मान खुराना की मां का किरदार निभा रही नीना गुप्ता गर्भवती हैं। इसकी वजह से हर जगह उनका मजाक बनाया जाता है। आयुष्मान और सान्या की कैमेस्ट्री भी शानदार लग रही है। यह फिल्म दिखाती है कि समाज से ज्यादा आपको अपने परिवार की खुशी मायने रखती है।