चीनी घुसपैठ की खबरों के चलते आम लोग नहीं जा सकेंगे बाड़ाहोती

0
713

हाल ही में भारत चीन सीमा विवाद और उत्तराखंड के बाड़ाहोती में चीनी सिपाहियों की घुसपैठ की खबरों के चलते जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने चमोली की नीति दर्रे में रहने वाले भोटिया जनजाति के लोगों को बाड़ाहोती में जाने की इजाजत न देने का फैसला किया है। ये लोग इस इलाके में पूजा पाठ के लिये अमूमन जाया करते थे।

गौरतलब है कि पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में चमोली जिले के बाड़ाहोती इलाके में चीनी सिपाहियों की घुसपैठ की खबरें आई थी। हांलाकि राज्य सरकार ने इन खबरों का खंडन किया था लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने इन खबरों को सही ठहराया था। इस इलाके में रहने वाले आधिवासी और आम लोग आमतौर पर बाड़ाहोती बुग्याल में जाते रहते हैं। अमूमन या तो भेड़ बकरियां चराने या फिर पूजा पाठ करने।इस इलाके में शिव का एक मंदिर है और एक तालाब भी है जिसे पूज्नीय माना जाता है।

हांलाकि जिला प्रशासन इसे भारत चीन सीमा विवाद से जोड़कर नहीं देख रहा है। जिला प्रशासन के मुताबिक ये कदम केवल कुछ समय के लिये है।अधिकारियों का कहना है कि मानसून के समय में इन लोगों के भूस्खलन में फंसने की संभावनाऐं होती हैं इसलिये ये कदम उठाया गया है। वहीं प्रशासन के इस कदम से गांव वालों में मायूसी है।