इंगलैंड में केदारनाथ त्रासदी का दर्द दिखाएगी ”बद्री दि क्लाउड”

    0
    809

    उत्तराखंड में अब तक की सबसे दिल दहलाने वाली घटना थी 2013 में आई केदारनाथ आपदा। आपदा का नाम लेते ही तबाही का मंजर अभी भी पीड़ितों और उत्तराखंड निवासियों के आखों के सामने तैरने लगता है। इसी तबाही की कहानी अब आप रील लाईफ में देख सकते हैं।इस फिल्म को इंग्लैंड में 21 तारीख को रिलीज किया जाएगा।

    ‘बद्री दि क्लाउड’ फिल्म आने वाले 17 अप्रैल को देहरादून तो 21 को नैनीताल और इंग्लैंड में रिलीज होगी। यह फिल्म जून 2013 में आई आपदा पर बनी है। इस फिल्म के ज्यादातर कलाकार उत्तराखंड से ही संबंध रखते हैं। यह जानकारी फिल्म की कलाकार मुक्तेश्वर की मूल निवासी निर्मला जे चंद्रा ने दी। बताया कि नैनीताल व हल्द्वानी में फिल्म रिलीज होने के दौरान दर्शकों के साथ फिल्म देखेंगे और उत्तराखंड के हालातों पर भी चर्चा करेंगे।

    यह फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है और इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म की शूटिंग आपदा प्राभावित क्षेत्रों में की गई है। फिल्म की कहानी का केंद्र तो अापदा है लेकिन इसके साथ ही यह फिल्म एक प्रेम कहानी के इर्द गिर्द भी चलती नजर आएगी।

    आपको बता दैं कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कहानीकार और गीतकार देहरादून निवासी संजय सिंह हैं। हरियाणा निवासी राम मेहर जांगडा अभिनेता का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार, हेमंत पांडे, देहरादून निवासी निधि नौटियाल और प्रियंका नेगी ने भी किरदार निभाया है। चंद्रा ने बताया कि फिल्म के दो गाने गायक शान ने गाए हैं।