कोरोना काल में देशव्यापी लॉक डाउन का असर बदरीनाथ धाम को प्रतिवर्ष मिलने वाली पूजा बुकिंग में भी पड़ा है। मंदिर समिति के अनुसार पहले इस अवधि तक करीब 80 लाख लोग पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराते थे। इस बार अभी तक सिर्फ दस लाख लोगों ने पूजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।
बदरीनाथ धाम में सुचारु पूजा के लिये बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने कुछ समय पहले ऑनलाइन पूजा बुकिंग की व्यवस्था शुरू की थी। तीर्थयात्री अपनी सुविधानुसार बदरीनाथ धाम यात्रा शेड्यूल के अनुसार पूजा की बुकिंग करवा कर निश्चिंत हो जाते थे। ऑनलाइन बुकिंग मंदिर समिति की आय का एक बड़ा जरिया है। इससे समिति के कर्मचारियों के वेतन के साथ ही अन्य कार्यों का निष्पादन किया जाता है।
इस संबंध में बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ का कहना है कि चारों धामों में करीब सवा करोड़ लोगों ने ऑनलाइन पूजा बुकिंग कैंसिल करने के आवेदन भेजे हैं। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने कहा कि पूजा बुकिंग को लेकर तीर्थयात्रियों से वार्ता की जा रही है। कोशिश है कि उनकी अनुपस्थिति में उनके नाम से पूजा करने तथा लॉकडाउन के बाद पूजा करवाने को लेकर योजना तैयार की जा रही है। तीर्थयात्रियों से पूजा बुकिंग कैंसल न करवाने का आग्रह किया जा रहा है।
बीकेटीसी के अकाउंटेंट संजय चमोली का कहना है कि लॉक डाउन के चलते बदरीनाथ धाम में पूजोा के लिए महज दस लाख लोगों की बुकिंग मिली है। बीते वर्षों तक इन दिनों तक यह आंकडा 80 लाख के आसपास होता था।