बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद, 200 से अधिक यात्री फंसे

0
729

बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास पहाड़ी से मलबा आने से बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने से यहां पर दो सौ से अधिक तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के कारण मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि एनएच के कर्मी मार्ग खोलने में जुटे हैं लेकिन पहाड़ी से बार-बार बोल्डर आने से मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है।
जनपद चमोली में गुरुवार की रात्रि से हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में सुबह से ही बंद हो गया है। जिसके कारण यहां पर दो सौ से अधिक तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। एनएच द्वारा मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है लेकिन भारी वर्षा के कारण पहाड़ी से निरंतर गिर रहे मलबे से मार्ग खोलने में परेशानी हो रही है। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही बारिश बंद होगी मार्ग को खोलकर यात्रियों को आवाजाही शुरू कराई जाएगी।