रात में बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे खुला, यात्रा जारी

0
688

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर जोशीमठ से आगे बलदौडा पुल के पास बुधवार की रात्रि में वर्षा के कारण सड़क पर बोल्डर आने से बंद हो गया था जिसे अब खोल दिया गया है। बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा सुचारू हो गई है।
आपदा प्रबंधन कार्यालय गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में जोशीमठ क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण बलदौडा पुल के पास चट्टान से भारी बोल्डर आ जाने के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था जिसे खोलने के लिए सुबह पांच बजे से ही बीआरओ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सड़क से बोल्डर हटाने का कार्य शुरू किया था। सुबह साढ़े सात बजे के आसपास मार्ग को यात्रा वाहनों के लिए सुचारू कर दिया गया है।