बाधित बदरीनाथ हाईवे यात्रा के लिए खुला

0
490
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में आए दिन पहाड़ी से पत्थर छिटक कर हाईवे पर आ रहे हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह भी लामबगड़ में अचानक पहाड़ी से पत्थर छिटकने लगे, जिससे कुछ समय के लिए बदरीनाथ आने व जाने वाले यात्रा वाहनों को रोका गया था। बाद में एनएच की मशीनों व मजदूरों ने सड़क से पत्थर हटाकर यात्रा को सुचारु कर दिया गया।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि लामबगड़ में सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं है। बल्कि यहां पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एहतियात के तौर पर यात्रा वाहनों को रोका जाता है ताकि किसी प्रकार की घटना घटित न हो। गुरुवार को भी सुबह पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहनों को रोका गया था, जिसे बाद में सुचारु कर दिया गया। बदरीनाथ धाम की यात्रा सुचारु रूप से चल रही है।