दो दिनों से बंद बदरीनाथ हाइवे सोमवार की देर रात्रि को खुला

0
652

गोपेश्वर। रविवार की सुबह से बंद बदरीनाथ हाइवे सोमवार की रात्रि 11ः55 बजे के आसपास यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। रविवार सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्रपाल के पास पहाड़ी से भारी मलवा व वोल्डर आने से मोटर मार्ग अवरूद्व हो गया था। इससे हेमकुंड साहिब व बदरीनाथ से आने व जाने वाले यात्री फंस गये थे| स्थानीय लोगों को भी आवगमन में खासी परेशानी हो रही थी। रविवार को जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को भोजन आदि की व्यवस्था करते हुए निकटवर्ती होटल, लाॅज में ठहराया था।
सोमवार सुबह लगभग 11 बजे आसपास एक बार मोटर मार्ग को सुचारू कर दिया गया था। इसके बाद कुछ गाड़ियां भी गुजारी गईं, परंतु छोटी गाड़ियां मलवे में फंस रही थीं, जिसको ठीक करने के लिए पोकलैंड मशीन ने दोबारा मलवा सफाई का कार्य शुरू किया। इसी बीच पहाड़ी से फिर से आये भारी मलवे व वोल्डर के कारण पोकलैंड मशीन बीच में ही खराब होकर फंस गई| अब उसे निकालने में जिला प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर फंसी हुई मशीन को निकालने के लिए क्रैन मंगायी गई, परंतु क्रैन से भी फंसी हुई भारी-भरकम पोकलैंड मशीन को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद जिलाधिकारी ने मैठाणा तथा हेलंग से पोकलैंड मशीन लाने के निर्देश एनएच अधिकारियों को दिये। दूसरी पोकलैंड मशीन रात्रि लगभग 10 बजे स्पाॅट पर पहुंची। दोनों पोकलैंड मशीनों की मदद से फंसी हुई पोकलैंड मशीन को किसी तरह बाहर निकाला गया तथा सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू किया गया।
जिलाधिकारी इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्पाॅट पर मौजूद थी। उन्होंने अवरूद्व मोटर मार्ग को खोलने हेतु एनएच के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पूर्व दोपहर में उन्होंने स्वयं होटलों में जाकर यात्रियों के खानपान की व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी यात्रियों के लिए भोजन की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, उप जिलाधिकारी परमानंद राम, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, एनएच एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से आये भारी मलवा व वोल्डर आने के कारण लगभग 50 मीटर से अधिक सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई थी। पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर व मलवे के कारण अवरूद्व मोटर मार्ग को खोलने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार देर रात्रि को किसी तरह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को आवगमन के लिए सुचारू बनाया गया तथा फंसे हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।