लामबगड़ में नाला उफान पर होने से 20 मीटर सड़क बही

0
570

गोपेश्वर, शनिवार को पूरे दिन हुई भारी वर्षा के कारण बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी, बेनाकुली में पहाड़ी से मलवा आने से बाधित हो गया है, वहीं लामबगड़ नाले के उफान पर आने से करीब 20 मीटर सड़क बह गई है, जिससे यात्रा पर विपरित प्रभाव पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि प्रशासन जल्द से जल्द हाईवे खोलने का दावा कर रहा है।

जनपद चमोली में शनिवार को हुई भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ हाईवे तीन जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे बदरीनाथ की यात्रा कुछ समय के लिए बाधई है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी चमोली नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे तीन स्थानों पर बाधित है। एनएच हाईवे को खोलने का कार्य कर रही है। शीघ्र ही मार्ग खुल जाएगा। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि लामबगड़ नाले के उफान पर होने कारण लामबगड़ में सड़क 20 मीटर से अधिक बह गई है, जिससे यात्रा पर विपरित प्रभाव पड़ने की संभवना है। हालांकि प्रशासन शीघ्र हाईवे खोलने के दावे कर रहा है।

घाट पुराना बाजार किया खाली
शनिवार रात में जुफला गाड और नंदाकिनी नदी के उफान पर होने के चलते चमोली जिले के विकासखंड घाट के पुराने बाजार को खाली करवाना पड़ा ताकि लोग सुरक्षित स्थानों पर जा सकें। तहसीलदार घाट सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि शनिवार रात चुफलागाड और नंदाकिनी नदी के उफान पर होने से पुराने घाट बाजार में नदी किनारे रहने वाले लोगों को एतिहातन के तौर पर घर खाली करवाए गए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। हालांकि अब स्थिति सामान्य है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ऊपरी क्षेत्रों में बादल फटने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है लेकिन प्रशासन ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।