ब्रह्म मुहूर्त में 30 अप्रैल को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

0
897
बदरीनाथ
गोपेश्वर,  बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल  को साढे़ चार बजे ब्रह्म मुहूर्त में पूजा विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
बुधवार को बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर नरेंद्र नगर स्थित टेहरी नरेश के राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की विधिवत घोषणा कर दी गई। कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही भगवान बद्रीविशाल के नित्य महा अभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल पिरोने की तिथि भी 18 अप्रैल निश्चित की गई है।
जानकारी बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने दी, उन्होंने बताया कि कपाट खोलने की तिथि की विधिवत घोषणा हो गई है। 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में साढे़ चार बजे बदरीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे। राजमहल में आयोजित समारोह में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री, चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई की उपस्थिति में महाराजा मनुजयेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि घोषित की।
इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी गाडू घड़ा लेकर राजमहल पहुंचे। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, मुख्य कार्याधिकारी  बीडी सिंह, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क एएस नेगी, कार्याधिकारी एनपीजमलोकी आदि मौजूद थे।