बदरीश पंडा पंचायत ने कहा- पहले हमारी सुनो फिर करो बदरीनाथ में मास्टर प्लान से काम

0
450

श्री बदरीश पंडा पंचायत के पदाधिकारियों ने मास्टर प्लान बदरीनाथ को लेकर तीन सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। पंडा पंचायत के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।

श्री बदरीश पंडा पंचायत के सचिव रजनीश मोतीवाल का कहना है कि पंडा पंचायत बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत सरकार की ओर से किये जा रहे निर्माण कार्य से प्रभावितों के हितों को सुरक्षित रखते हुए कार्य करने की मांग कर रहा है। जिसके तहत पंचायत ने जिला प्रशासन से मास्टर प्लान निर्माण से प्रभावित परिवारों को भवन व भूमि के बदले भवन-भूमि उपलब्ध कराने, प्रभावितों को भूमि के वर्तमान मूल्य से आठ गुना मूल्य व भवन की उचित मूल्यांकन राशि देने और प्रभावितों से वार्ता व विस्थापन पर उनकी पूर्ण सहमति पर भूमि अधिग्रहण करने की मांग की गई है। पंचायत के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मास्टर प्लान से प्रभावित हो रहे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया।