कपिल के शो से बैरंग लौटे बादशाहो के सितारे

0
668

कपिल शर्मा के कामेडी शो से लगातार बुरी खबरें आने का तांता लगा हुआ है। एक तरफ और एक साल के लिए सोनी चैनल द्वारा इस शो का कांट्रेक्ट बढाए जाने के बाद टीआरपी के खेल में ये शोज लगातार पिछड़ता जा रहा है और टाप टेन शोज से बाहर हो चुका है। दूसरी ओर, इस शो की शूटिंग लगातार लखड़ती जा रही है। इसी का नतीजा है कि घंटों के इंतजार के बाद फिल्मों की यूनिट को बिना शूटिंग के बैरंग लौटना पड़ता है। यही एक बार फिर हुआ, जब इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहों’ की टीम के साथ कपिल शर्मा के एपीसोड की शूटिंग की जानी थी, लेकिन सूत्र बताते हैं कि चार घंटे तक जब कपिल शर्मा शूटिंग के लिए सेट पर नहीं आए, तो ‘बादशाहो’ की नाराज टीम बैरंग लौट गई।

कहा जाता है कि अपने शो के सेट पर सितारों को इंतजार करा के कपिल शर्मा अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ की शूटिंग में बिजी थे। सूत्र बता रहे हैं कि ‘बादशाहो’ की टीम के अजय देवगन और इमरान हाश्मी इस बर्ताव से खिन्न हैं और अजय ने अपनी शिकायत सोनी चैनल के अधिकारियों तक पंहुचा दी है। ये पहली बार नहीं हुआ है कि कपिल शर्मा के इंतजार में फिल्मी सितारों के साथ कपिल के कामेडी शो की शूटिंग कैंसिल हुई हो।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मीट सेजल’ के साथ होने वाला एपीसोड भी इसीलिए कैंसिल करना पड़ा था। इसी वजह से अक्षय कुमार तो इतना नाराज हो गए थे कि ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ के लिए कपिल के शो को छोड़कर अक्षय ने दूसरे टीवी शोज में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया।