आने वाले 3 विकेंड तक बुक है ”बाहुबली”

0
999

28 अप्रैल यानि आज रिलीज हो चुकी है देश की सबसे चर्चित और मोस्‍ट अवेटेड मूवी ‘बाहुबली 2’। यूं तो देश ही नहीं बल्कि दुनिया के पास इस मूवी को देखने के पीछे एक बड़ा कारण मौजूद है। जी हां ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’? बाहुबली 2 में इस सवाल का जवाब तो फिल्म देखने वालों को मिल ही गया होगा।

देश के हर बड़े शहर में बाहुबली 2 को देखने के लिए लोगों ने पहले से बुकिंग कराई थी और जिनको टिकट नहीं मिली उनको उदास होकर घर वापस लौटना पड़ा। देहरादून के मल्टीप्लेक्स सिल्वर सिटी के मैनेजर ने बताया कि बाहुबली के सभी टिकटें आनलाईन बुक हो चुकी थी केवल कुछ गिनती की टिकट ही आफलाईन खरीदी गई,इसके साथ ही आने वाले 3 विकेंड के लिए अभी से टिकट की बुकिंग हो चुकी है।तो जो लोग इस विकेंड बाहुबली देखने का प्लान बना रहे थे उनके लिए यह बुरी खबर है कि बाहुबली पहले से ही हाउसफुल है।

देहरादून के साथ-साथ मसूरी में भी कुछ ऐसा ही आलम है मसूरी के दोनों थियेटर पहले से हाउसफुल है और जो लोग आने वाले शनिवार और रविवार को फिल्म देखने वाले थे उन्हें कुछ और सोचना पड़ेगा।

आपको बता दें कि बाहुबली 2015 में रिलीज हुई थी जो लोगों के एक सवाल के साथ छोड़ गई थी कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा और इस सवाल पर पिछले 2 सालों में बहुत से जोक्स बनाए गए लेकिन आज वह दिन आ गया है जब इस सवाल का जवाब सबको मिल जाएगा। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा तो अपने पास के थियेटर में जाकर फिल्म का आनंद अठाएं।