बाहुबली 2 के सौ दिन पूरे हुए

0
765

विगत 28 अप्रैल को रिलीज हुई बाहुबली 2 ने शनिवार को अपने प्रदर्शन के सौ दिन पूरे करने का सफर तय कर लिया। भारतीय इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस बहुभाषी फिल्म ने रिलीज होने से लेकर अब तक सफलता के 50 से ज्यादा नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

विश्व स्तर पर ये फिल्म अब तक 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। फिल्म के हिंदी वर्शन की कमाई 610 करोड़ से ज्यादा की रही है, जबकि तमिल, मलयालयम और कन्नड़ भाषा में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई के पिछले रिकार्डस को ध्वस्त किया। फिल्म ने हिंदी सिनेमा में पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

एडवांस बुकिंग पर ही फिल्म की कमाई 36 करोड़ रही, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। हिंदी में दो दिनो में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ये इकलौती फिल्म है। पहले ही सप्ताह में ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी थी। विश्वभर में 9000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कामयाबी पाई और वहां से 30 करोड़ की कमाई की, जो किसी भी भारतीय फिल्म की होने वाली सबसे ज्यादा कमाई मानी जा रही है।

सिर्फ मूल तेलुगू में ही फिल्म की कमाई 300 करोड़ से ज्यादा की रही, जो एक नया रिकार्ड रहा है। तमिल में भी फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकार्ड स्थापित किया। इस फिल्म ने प्रबास और अनुष्का को भारतीय स्तर पर बड़ा सितारा बना दिया।। महाभारत की तर्ज पर बनी इस फिल्म की पहली कड़ी बाहुबली 2015 में रिलीज हुई थी, जिसकी कामयाबी ने तहलका मचा दिया था और देश तथा दुनिया में ये सवाल गूंज गया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

करण जौहर ने हिंदी भाषी राज्यो में इसे रिलीज करने के अधिकार खरीदे थे। पहली बाहुबली का बजट 250 करोड़ था, तो दूसरी कड़ी का बजट ही 425 करोड़ रखा गया और फिल्म के निर्माण में डेढ़ साल का वक्त लगा। अब फिल्म की तीसरी कड़ी को लेकर चर्चा चल रही है। साउथ के निर्देशक एस राजामौली की इस फिल्म की प्रधान भूमिकाओ में प्रबास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दुग्गपति, रमैया कृष्णन, सत्यप्रकाश और नसर की अहम भूमिकाएं रहीं।