बाल ठाकरे की बॉयोपिक का ट्रेलर हुआ लांच

0
634

नई दिल्ली/मुंबई, शिवसेना प्रमुख रहे दिवंगत बाल ठाकरे के जीवन पर बनी बॉयोपिक का ट्रेलर लांच हुआ। ट्रेलर हिन्दी और मराठी भाषा में रिलीज किया गया। फिल्म को लेकर शिवसेना के लोगों में काफी उत्साह है। इस फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं जिसका लुक हाल ही में जारी किया गया| उसकी जमकर तारीफ भी हुई और आलोचना भी। हाल ही में फिल्म का टीजर भी जारी किया गया जिसको तीन मिलियन लोगों ने देखा।

ट्रेलर र‍िलीज से पहले ही खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स पर कैंची चला दी है। सेंसर ने दृश्यों पर आपत्ति जताई है जिससे शिवसेना नाराज है।

सेंसर ने फिल्म के तीन दृश्यों पर कैंची चलाई है। ज‍िन दृश्यों पर कैंची चलाई गई है उनमें से एक दृश्य बाबरी मस्जिद का भी बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म की र‍िलीज से पहले ही व‍िवाद बढ़ सकता है।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की पटकथा शिवसेना सांसद संजय राउत ने लिखी है| फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। संजय राउत ने फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। शिवसेना नेता संजय राउत बाल ठाकरे की जिंदगी पर लंबे समय से फिल्म बनाना चाहते थे। उद्धव ठाकरे की स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया। फिल्म में बाल ठाकरे की जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं को दिखाए जाने की संभावना है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं, यह फिल्म शिव सेना के संस्थापक रहे बाल ठाकरे की बायोपिक है। फिल्म का ट्रेलर में महाराष्ट्र के लिए लड़ने वाले बाल ठाकरे की कहानी दिखाई गई है, बाल ठाकरे के अंदाज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी छा गए हैं। उनका गेटअप शानदार है, वो बिल्कुल बाला साहब ठाकरे ही लग रहे हैं। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग्स बोलने का तरीका और एक्टिंग भी लाजवाब है। फिल्म का नाम ठाकरे रखा गया है, इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है। ट्रेलर की शुरुआत एक दंगे के सीन से होती है, जिसमें छोटा बच्चा रोता दिखाई दे रहा है।

ट्रेलर के एक सीन में वो इंदिरा गांधी से कहते दिख रहे हैं- ”मैं जब भी कहता हूं कि जय हिंद जय महाराष्ट्र तो जय हिंद पहले कहता हूं और जय महाराष्ट्र बाद में, क्योंकि मेरे लिए मेरा देश पहले है और राज्य बाद में ।”  ट्रेलर में वो बॉलीवुड फिल्म उतरवाकर मराठी फिल्म का शो लगवाते हैं, फिल्म ठाकरे 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। आपको बता दें कि, फिल्म ठाकरे के टीजर लॉन्च के मौके पर नवाज ने कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाल ठाकरे की भूमिका निभाने का मौका मिला क्योंकि बाल ठाकरे की भूमिका विश्व का कोई भी अभिनेता निभाना चाहेगा, चूंकि उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था।

नवाजुद्दीन ने कहा था कि, उन्हें इस बात की आशा भी है कि वह इस फिल्म को बहुत आगे तक लेकर जाएंगे। उन्होंने इस बात के लिए भी हर्ष जताया था कि उनकी इस फिल्म का टीजर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों लॉन्च किया गया था। कहा जाए तो जहां 2018 में बायोपिक्स की धूम रही तो 2019 में भी बायोपिक्स का बोलबाला कम नहीं होने वाला।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे रिलीज होने के लिए तैयार है। तो वहीं इस फिल्म का सामना करने के लिए झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर बनी कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ भी इसी वीकेंड में रिलीज होने तैयार है। इसके अलावा ऋतिक रोशन भी एक टीचर की बायोपिक ‘सुपर 30’ लेकर तैयार हैं। बता दें कि एक दौर में महाराष्ट्र की राजनीति को गहरे तक प्रभावित करने वाले बाला साहब ठाकरे कार्टूनिस्ट भी थे।

बाला साहब ठाकरे के बारे में कहा जाता है कि कभी किसी पद पर रहे बिना ही उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लंबे समय तक आकार दिया। वर्ष 2012 में बाला साहब ठाकरे का निधन हो गया था। ठाकरे पर बन रही इस बायोपिक को अभिजीत पानसे निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म शिवसेना के ही नेता संजय राउत ने लिखी है।