25 साल का हुआ बालाजी टेलीफिल्म्स, गॉड मदर एकता ने दी जानकारी

0
800
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने 25 साल पूरे कर गए हैं। एकता ने अपने फैंस को ट्वीट कर ये जानकारी दी। एकता कपूर ने ट्विटर पर लिखा ’25 साल  #Ballajitelefilms! इसकी शुरुआत अगस्त 1994 में हुई थी ! जय माता दी जय बाला जी’।
वहीं उनके ट्वीट के जवाब में पर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी ने लिखा कि 25 साल… बधाई हो। मैं 15 साल से अधिक समय से इसका हिस्सा रहा हूं …धन्यवाद। सोशल मीडिया पर एकता कपूर को सुनील शेटटी, कीकू शरदा, हितेन तेजवानी, विवियन डीसेना व अन्य बधाई दी है। एकता कूपर ने 19 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था और अपनी मां शोभा कपूर के साथ मिलकर बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की थी। टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कई कलाकारों के लिए एकता कपूर गॉड मदर हैं। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में एकता कपूर निर्देशक और निर्माता के तौर पर काफी बड़ा चेहरा हैं। एकता ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बनाया है।
एकता के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स ने 1995 में कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ शुरू किया था। इस सीरियल के लोकप्रियता के बाद एकता की किस्मत भी चमक गई। इसके बाद एकता की लगातार सभी सीरियल सुपर हिट होने लगी और एकता टीवी की दुनिया की क्वीन बन गई। प्रोड्यूसर एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी ने छोटे परदे से लेकर बॉलीवुड तक खूब नाम कमाया है। एकता कपूर टेलीविजन क्वीन के नाम से जानी जाती है। वर्ष 2000 के बाद एकता ने अपना रुख बाॉलीवुड की तरफ किया और कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया।