निर्वाचन आयोग की नई पहल : बुजुर्ग व दिव्यांग के लिए बैलेट पेपर, गर्भवतियों के लिए डोली की व्यवस्था

0
405
उत्तराखंड

राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार अस्सी वर्ष से अधिक उम्रदराज व दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलट पेपर और गर्भवतियों को डोली सुविधा देने का ऐलान किया है।

उत्तरकाशी के जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया है कि गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन और डोली की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से वह अपना मत का प्रयोग कर सकेंगी। इसके अलावा 80 से ऊपर बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए 12डी फॉर्म बीएलओ के माध्यम से भरवाए जा रहे हैं। इच्छुक नागरिक भी बैलेट पेपर से भी अपने मत का प्रयोग कर कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री हैं। निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग जनों के लिए बैलेट पेपर की का विकल्प दे चुके हैं। इसके लिए बीएलओ ने अपने में क्षेत्रों में सर्वे किया जा रहा है। वहीं जिले के 6 विकास खंडों में भटवाड़ी में 801, डुंडा 748, चिन्यालीसौड़ 660, नौगांव 968, पुरोला 421, मोरी 638, कुल 4216 कुल गर्भवतियां हैं। इनमें से 16 फरवरी 2022 तक 754 गर्भवतियों का प्रसव होना है। इस समय जिले के तीनों विधानसभों में 4203 बुजुर्ग अस्सी प्लस और 3255 दिव्यांगजन हैं।