हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने शासन के निर्देश पर जनपद में पाॅलिथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने जिले में होलसेल की दुकानों, बारातघरों, होटलों, आश्रमों आदि में पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री को जब्त करने के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों को अधिकृत करते हुएनियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने जिन अधिकारियों को पाॅलीथिन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री को जब्त करने के लिए अधिकृत किया है। उनमें उनमें मुख्य विकास अधिकारी, सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन, वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की, अपर उप जिलाधिकारी रुड़की, जनपद के सभी उप जिलाधिकारी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, जनपद के सभी तहसीलदार एवं अपर तहसीलदार शामिल हैं।
इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व विभाग के नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार, ज्वाईंट मजिस्ट्र रुड़की, अपर उप जिलाधिकारी रुड़की, हरिद्वार के सभी उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी हरिद्वार स्थान रुड़की, सहायक बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी हरिद्वार स्थान रुड़की, तहसीलदार जनपद हरिद्वार, नायब तहसीलदार जनपद हरिद्वार, चकबन्दी अधिकारी जनपद हरिद्वार, राजस्व निरीक्षक जनपद हरिद्वार, राजस्व उप निरीक्षक जनपद हरिद्वार व संग्रह अमीन जनपद हरिद्वार पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही करगें।
वहीं अपने-अपने क्षेत्रों में ग्राम्य विकास विभाग के खण्ड विकास अधिकारी जनपद हरिद्वार, सहायक खण्ड विकास अधिकारी जनपद हरिद्वार, ग्राम विकास अधिकारी जनपद हरिद्वार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जनपद हरिद्वार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनपद हरिद्वार, सहायक विेकास अधिकारी सहकारिता जनपद हरिद्वार व सहायक समाज कल्याण अधिकारी जनपद हरिद्वार पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही करेगें।
पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक हरिद्वार नगरीय ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी जनपद हरिद्वार व समस्त प्रभारी निरीक्षक,थाना प्रभारी जनपद हरिद्वार पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही करेगें।
चिकित्सा विभाग से मुख्य,प्रमुख चिकित्साधीक्षक जनपद हरिद्वार व समस्त चिकित्साधिकारी जनपद हरिद्वार पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही करगें।
वन विभाग से उप निदेशक राजाजी राष्ट्रीय पार्क हरिद्वार, उप प्रभागीय वनाधिकारी जनपद हरिद्वार, वन क्षेत्र अधिकारी जनपद हरिद्वार व वन्यजीव प्रतिपालक राजाजी राष्ट्रीय पार्क पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही करेगें।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री का प्रयोग न करें। जनपद को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने में अपना योगदान दें। साथ ही उन्होंने आगाह किया है कि यदि विनम्र निवेदन के बाद भी जनपद में कोई व्यक्ति पाॅलीथीन, थर्माकोल एवं प्लास्टिक की डिस्पोजल सामग्री का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।