बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना फिर से बनी आवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष

0
601

ढाका, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना फिर से सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष बन गयी है। देश के परिवहन मंत्री ओबैदुल क्वादेर पार्टी के महासचिव बने रहेंगे।

हसीना को नौंवी बार अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। आवामी लीग के प्रसीडियम मेंबर एडवोकेट अब्दुल मातिन खासरू ने हसीना का नाम  पार्टी  के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया था । जबकि अन्य प्रेसिडियम मेंबर पिजूश कांति भट्टाचार्य ने उनके नाम का समर्थन किया।

दूसरी ओर अवामी लीग के संयुक्त महासचिव जहांगीर कबीर नानक ने क्वादर के नाम का प्रस्ताव किया। उल्लेखनीय है कि दोनों हसीना और क्वादर ने नामों की पुष्टि  आवामी लीग के मुख्य चुनाव आयुक्त चीफ नेशनल काउंसिल युसुफ होसैन हुमायूं ने की है।