दूसरे दिन भी बैंकों पर लटके रहे ताले

0
904
हड़ताल

बैंक कर्मचारियों की वेतन संशोधन की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। बैंक कर्मियों ने बैंकों पर ताले जड़कर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया और मांगे न माने जाने पर बैंक कर्मियों ने आने वाले दिनों में पुनः लम्बी हड़ताल की सरकार को चेतावनी भी दी है। बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के चलते दूसरे दिन करीब दो अरब रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ।


तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी और निजी बैंक कर्मचारी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों की हड़ताल के कारण शहर व आसपास के क्षेत्रों में एटीएम खाली हो जाने से लोगों को और अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। गुरुवार को भी हड़ताल पर गए बैंककर्मियों ने रानीपुर मोड़ स्थित ओबीसी बैंक शाखा पर एकत्र होकर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।