केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मचारियों ने की हड़ताल

0
558

ऋषिकेश। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने बैंकों में तालाबंदी कर हड़ताल रखी। उन्होंने केंद्र सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी भी की।
शुक्रवार को बैंक एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर आयोजित हड़ताल के मौके पर यूनियन के सचिव जीएस मार्तोलिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कुछ बैंकों को समाप्त कर बैंकों का निजीकरण किया रहा है। इससे बैंकों के कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ेगा। उनकी नौकरियों पर भी संकट के बादल छाए हैं। उन्होंने कहा कि आज बैंकों का भविष्य भी अंधकार में डूब रहा है। जिसका कारण उद्योगपतियों से ऋण की वसूली न कर पाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि वेतन विसंगतियों को लेकर भी कर्मचारियों ने हड़ताल की है। जिसे लेकर कई बार उच्च स्तर पर वार्ता भी की, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं हो पाया। शुक्रवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की, जिसमें जीएस मार्तोलिया, डी बनर्जी, श्याम सिंह, लक्ष्मी दत्त शर्मा, रमेश बोहरा समेत काफी संख्या में बैंक कर्मचारी